10 thousand runs of Gavaskar is equal to 15 thousand today: Inzamam
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 17, 2020
- 1 min read
क्रिकेट: इंजमाम ने कहा, गावस्कर के 10 हजार रन आज के 15 हजार के बराबर

हाईलाइट
गावस्कर के 10 हजार रन आज के 15 हजार के बराबर : इंजमाम
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने सुनील गावस्कर की जमकर तारीफ की है और कहा है कि गावस्कर ने उस दौर में 10,000 रन बनाए जब रन बनाना आसान नहीं होता था। इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, उनके समय में कई महान खिलाड़ी थे और उनसे पहले भी। तब जावेद मियांदाद, विवियन रिचर्डस, गैरी सोबर्स और डॉन बैडमैन भी थे लेकिन किसी ने भी उस आंकड़े के बारे में नहीं सोचा था। आज के जमाने में भी, जब काफी सारी क्रिकेट हो रही है, बहुत कम ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/sports/news/10-thousand-runs-of-gavaskar-is-equal-to-15-thousand-today-inzamam-145074
Commentaires