13 years ago on this day in 2007 australia beat sri lanka by 53 runs to win third successive
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 28, 2020
- 1 min read
क्रिकेट: ऑस्ट्रेलिया ने 13 साल पहले आज ही के दिन अंधेरे में लगाई थी वर्ल्ड कप जीतने की हैटट्रिक
हाईलाइट
ऑस्ट्रेलिया ने आज ही के दिन 13 साल पहले 28 अप्रैल 2007 में ICC वनडे वर्ल्ड कप जीतने की हैटट्रिक लगाई थी
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 53 रनों से हराया था ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने आज ही के दिन 13 साल पहले 28 अप्रैल 2007 में ICC वनडे वर्ल्ड कप जीतने की हैटट्रिक लगाई थी। वेस्टइंडीज में खेले गए इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया लगातार तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। साल 1999, 2003 और फिर 2007 में वर्ल्ड कप जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रचा था। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया लगातार तीन वर्ल्ड कप जीतने वाली पहली टीम बनी थी। बारबेडोस में खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 53 रनों से हराया था। इस फाइनल मैच में एडम गिलक्रिस्ट ने 104 गेंद पर 149 रन की पारी खेली थी। उन्होंने दस्तानों में स्क्वैश की गेंद रखी हुई थी, जिसका खुलासा उन्होंने बाद में किया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/13-years-ago-on-this-day-in-2007-australia-beat-sri-lanka-by-53-runs-to-win-third-successive-world-cup-title-125208
Kommentare