14000 employees of MTNL demand VRS: Director
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 26, 2019
- 1 min read
MTNL के 14000 कर्मचारियों ने की VRS की मांग: अध्यक्ष
📷
हाईलाइट
13,500 कर्मचारियों का लक्ष्य पार कर चुका
500-600 और कर्मचारी इस योजना में जुड़ेंगे
13,988 कर्मचारियों ने VRS के लिए आवेदन किया
महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने कहा है कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) के तहत 13,500 कर्मचारियों का लक्ष्य पार कर चुका है और उम्मीद है कि 500-600 और कर्मचारी इस योजना में जुड़ेंगे। इस प्रकार वीआरएस के तहत आवेदकों की संख्या 14,500 तक हो सकती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/14000-employees-of-mtnl-demand-vrs-director-95895
Comments