15 MLA quited BJP before Loksabha elections in arunachal pradesh
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 20, 2019
- 1 min read
लोकसभा चुनाव के पहले BJP को झटका, 12 विधायकों ने पार्टी छोड़ ज्वाइन की NPP
📷
NEWS HIGHLIGHTS
पार्टी छोड़ने वालों में 2 मंत्री भी शामिल इससे पहले 3 विधायकों ने भी छोड़ी थी पार्टी राज्य में हैं 60 विधानसभा सीटें
अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। राज्य में शासन कर रही भाजपा के 2 मंत्रियों सहित 12 विधायक मंगलवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) में शामिल हो गए हैं, इनमें राज्य के गृहमंत्री कुमार वाई भी शामिल हैं। भाजपा छोड़कर एनपीपी में अरुणाचल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष जारमपुर गामलिन और पर्यटन मंत्री जारकर गामलिन भी शामिल हो गए हैं।
बता दें कि सोमवार को भी भाजपा के 3 विधायकों ने पार्टी छोड़कर पीपीपी की सदस्यता ले ली थी। वर्तमान में भाजपा के पेमा खांडू अरुणाचल के मुख्यमंत्री हैं। राज्य में 11 अप्रैल को लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले ही एक साथ 15 नेताओं के पार्टी छोड़ने से भाजपा मुश्किल में दिखाई दे रही है। बता दें कि राज्य में 60 विधानसभा सीटें हैं, भाजपा अब तक 54 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। Source: Bhaskarhindi.com
Comentários