top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

18 Carat gold bathtub made for customers in a Japanese restaurant

जापान के एक रेस्तरां में ग्राहकों के लिए बनाया गया 18 कैरेट का सोने का बाथटब

📷

 

इंसानों के महंगे शौक को पूरा करने के लिए #जापान ने एक नई पहल की है। जापान के एक #रेस्तरां ने ग्राहकों को #लग्जरीलाइफ महसूस कराने के लिए #सोनेकाबाथटब बनवाया है। यह टब 130 सेमी चौड़ा और 55 सेमी गहरा है। ग्राहक इसे 1 से 10 घंटे के लिए किराए पर बुक कर सकेंगे। इसका एक घंटे का किराया करीब 3 हजार रुपए है।

 

इसे बनाने वाले हुईस टेन बॉच ने कहा कि यह दुनिया का पहला #बाथटब है जो #18कैरेटसोने से बना है। यह काफी बड़ा है। इसे #हॉटस्प्रिंगरेस्तरां में लगाया गया है और इसकी बुकिंग भी शुरु हो चुकी है।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/18-carat-gold-bathtub-made-for-customers-in-a-japanese-restaurant-66590


10 views0 comments

Comments


bottom of page