top of page

1978 Left-arm spinner Rangana Herath, born today

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Mar 19, 2021
  • 1 min read

400 विकेट लेने वाले इस क्रिकेटर ने किए हैं कई कारनामे, 'mystery'बॉल से किया चकित


हाईलाइट

  • गेंदबाज रंगना हेराथ का 43वां बर्थ-डे है।

  • 19 मार्च, 1978, को कुरुनगला में जन्मे रंगना हेराथ का पूरा नाम हेराथ मुदियंसलगे रंगना कीर्थी बांदरा हेराथ है।

  • उन्होंने 433 विकेट लेने का एक रिकॉर्ड कायम किया।

जब भी श्रीलंका की क्रिकेट टीम के गेंदबाजों की बात होती है तो सबसे पहले नाम आता है मुथैया मुरलीधरन, लेकिन इनके बाद एक और बाएं हाथ के स्पिनर हैं जिन्होंने ना केवल श्रीलंका को कई मैच जिताए, बल्कि मैदान पर कई बार ऐसे कारनामे किए कि दुनिया देखती रह गई। आज इसी गेंदबाज रंगना हेराथ का 43वां बर्थ-डे है। 19 मार्च, 1978, को कुरुनगला में जन्मे रंगना हेराथ का पूरा नाम हेराथ मुदियंसलगे रंगना कीर्थी बांदरा हेराथ है। बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में उनकी ताकत, उनकी सटीकता और लंबे-लंबे स्पेल डालने की उनकी क्षमता रही। यहीं वजह रही कि उन्होंने 433 विकेट लेने का एक रिकॉर्ड कायम किया। वह एक ऐसी तेज डिलीवरी करते थे, जिसे 'mystery'बॉल कहा जाता था।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/happy-birthday-rangana-herath-sri-lankas-main-wicket-taking-bowler-in-tests-227901

Comments


bottom of page