2019: Polling for Lok Sabha elections in Madhya Pradesh tomorrow
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 28, 2019
- 1 min read
चौथे चरण का मतदान कल, मध्य प्रदेश में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
📷
हाईलाइट
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कल
राकेश सिंह, अजय सिंह, विवेक तन्खा समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
साल 2014 में इन 6 सीटों में बीजेपी ने 5 दर्ज की थी जीत
#लोकसभाचुनाव2019 के #चौथेचरण में कल (सोमवार) को 9 राज्यों की 71 सीटों पर मतदान होना है। जिनमें मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर भी वोटिंग होगी। इस चरण में मध्य प्रदेश के #मुख्यमंत्रीकमलनाथ के बेटे #नकुलनाथ (कांग्रेस) और मध्य प्रदेश बीजेपी #अध्यक्षराकेश सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री #फग्गनसिंहकुलस्ते (बीजेपी) जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। इसके साथ ही छिंदवाड़ा विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मैदान में हैं।
इस चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और छिंदवाड़ा के लिये 29 अप्रैल यानी कल मतदान होगा। 2014 में इनमें से पांच सीटों पर बीजेपी ने कब्जा किया था जबकि छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस को मिली थी। इस साल बीजेपी ने 29 में से 27 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में #ज्योतिरादित्यसिंधिया की गुना सीट और कमलनाथ की छिंदवाड़ा सीट आई थी। इस बार इन सभी सीटों के लिए पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है। इन सीटों पर मुख्य मुकाबला #बीजेपी एवं #कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है। मध्य प्रदेश में यह लोकसभा चुनाव का पहला चरण है जबकि देशभर में यह चौथा चरण है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/fourth-phase-voting-in-madhya-pradesh-lok-sabha-election-live-update-voting-live-updates-66437
Comments