अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: जल, थल, बर्फ में योग, जानवरों ने भी लगाए आसन
📷
हाईलाइट
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दुनियाभर में योग के प्रति उत्साह
देश के जवानों ने जल-थल से लेकर बर्फ तक में किया योग
कुत्ते और घोड़े भी योग आसन में नजर आए
21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में योग के प्रति उत्साह देखने को मिला। दुनिया के कई देशों में लोगों ने योग किया। माइनस 20 डिग्री तापमान से लेकर 18000 फीट की ऊंचाई पर भी जवानों योग किया। कुत्ते और घोड़े भी योगा आसन लगाते नजर आए। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और म्यांमार बॉर्डर से लेकर गुजरात तक करोड़ों लोगों ने सुबह-सुबह योग के साथ अपने दिन की शुरुआत की। तस्वीरों में देखिए दुनियाभर में कैसे मनाया गया योग दिवस.
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/yoga-day-2019-international-day-of-yoga-world-celebrated-international-yoga-day-bsf-dog-squad-itbp-navy-performed-yoga-71122
Comments