top of page

22 KYMCO launch 3 scooters in India, starting Price from 90,000

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Jun 14, 2019
  • 1 min read

#22KYMCO भारत में लॉन्च किए तीन स्कूटर, कीमत 90,000 से शुरु

22 KYMCO launch 3 scooters in India, starting Price from 90,000

हाईलाइट

  • कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक और दो पेट्रोल स्कूटर लॉन्च किए #इलेक्ट्रिकस्कूटर की स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है 22 KYMCO X-Town 300i की कीमत 2.30 लाख रुपए है

ताइवान की #ऑटोकंपनी22KYMCO ने भारतीय बाजार में एंट्री करते हुए अपने तीन स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं। इनमें एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे iFlow नाम दिया गया है। दो अन्य पेट्रोल से चलने वाले Like 200 और X-Town 300i स्कूटर हैं। बात करें कीमत की तो iFlow इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 90 हजार रुपए है। जबकि पेट्रोल स्कूटर Like 200 की कीमत 1.30 लाख रुपए और X-Town 300i की कीमत 2.30 लाख रुपए है। इनकी बिक्री सितंबर से शुरू होगी।

Comments


bottom of page