top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

400 years old mysterious golconda fort, Know some special things related to it

अजब-गजब: रहस्यों से भरा है 400 साल पुराना गोलकोंडा किला, जानें इससे जुड़ी कुछ खास बातें




दुनिया में कई ऐसे रहस्य हैं, जिनकी गुथ्थी आज तक कोई नहीं सुलझा पाया है। ऐसे रहस्य जो विज्ञान के लिए भी चुनौती बने हुए हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक रहस्यमयी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल यह जगह एक रहस्यमयी किला है। यह किला हैदराबाद के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है, इसका नाम गोलकोंडा किला है। यह किला देश की सबसे बड़ी मानव निर्मित झीलों में से एक हुसैन सागर झील से लगभग 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और इस क्षेत्र के सबसे संरक्षित स्मारकों में से एक है। कहा जाता है कि इस किले का निर्माण कार्य 1600 के दशक में पूरा हुआ था, लेकिन इसे बनाने की शुरुआत 13वीं शताब्दी में काकतिया राजवंश द्वारा की गई थी। यह किला अपनी वास्तुकला, पौराणिक कथाओं, इतिहास और रहस्यों के लिए जाना जाता है।



आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/ajab-gajab/news/400-years-old-mysterious-golconda-fort-know-some-special-things-related-to-it-173435


2 views0 comments

Comments


bottom of page