अजब गजब: 800 साल पुराना है भारत का पन्हाला दुर्ग, जिसे 'सांपों का किला' भी कहा जाता है
भारत में ऐसे कई किले हैं, जो सैकड़ों साल पुराने हैं और कुछ तो इतने पुराने कि किसी को पता ही नहीं कि वो आखिर कब बने हैं और किसने बनवाया है। एक ऐसे ही प्राचीन और एतिहासिक किले के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं। इस किले को 'सांपों का किला' भी कहा जाता है। यह किला 800 साल से भी ज्यादा पुराना है। माना जाता है कि, इसका निर्माण 1178 से 1209 ईस्वी के बीच शिलाहार शासक भोज द्वितीय ने कराया था। कहा जाता है कि 'कहां राजा भोज, कहां गंगू तेली' वाली कहावत इसी किले से जुड़ी हुई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/ajab-gajab/news/800-years-old-panhala-fort-called-the-home-of-snakes-139516
Comentarios