Trade war: मंदी की चपेट में दुनिया की 90 फीसदी अर्थव्यवस्था ! भारत में भी असर- IMF
📷
हाईलाइट
कमजोर होती जा रही है दुनिया की अर्थव्यवस्था !
ट्रे़ड वॉर के कारण मंदी की चपेट में आएगी दुनिया की 90 फीसदी अर्थव्यवस्था
इंटरनेशनल मोनेटरी फंड की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा का दावा
इंटरनेशनल मोनेटरी फंड (IMF) की प्रबंध निदेशक क्रिस्टलीना जॉर्जिवा दुनिया की अर्थव्यवस्था को लेकर बड़ा दावा किया है। जॉर्जिवा ने कहा है कि आने वाला समय दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। दुनिया के कुछ देशों के बीच चल रहे ट्रेड वॉर (व्यापार विवाद) के नतीजे नकारात्मक साबित होंगे। ट्रेड वॉर दुनिया की अर्थव्यवस्था को लगातार कमजोर करने का प्रयास कर रहा है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/90-of-the-worlds-economy-is-expected-to-hit-recession-in-2019-kristalina-georgieva-imf-88469
コメント