9pm9minute: सचिन-विराट समेत खेल जगत के कई स्टार खिलाड़ियों ने मोमबत्ती और दीपक जलाए
हाईलाइट
PM मोदी की अपील थी- 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फोन की फ्लैश लाइट जलाएं
सचिन-विराट समेत खेल जगत के कई स्टार खिलाड़ियों ने PM मोदी की अपील का समर्थन किया
दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से रविवार को रात 9 बजे से 9 मिनट तक लाइट बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फोन की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की थी। कोरोना के अंधकार को दूर करने के लिए PM की इस अपील का खेल जगत की कई हस्तियों ने भी समर्थन किया। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, हाद्रिक पंड्या, मैरी कॉम, बजरंग पुनिया, गीता फोगाट, योगेश्वर दत्त, साइना नेहवाल, हिमा दास, मनु भाकर और पूर्व खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर समेत खेल जगत के कई स्टार्स ने अपने घर की लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च और फोन की फ्लैश लाइट जलाकर समर्थन जताया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/9pm9minute-sachin-kohli-and-many-sports-stars-light-diyas-candles-and-shine-phone-torches-to-show-solidarity-in-the-battle-against-coronavirus-119852
Comments