A 32-year-old boy turned out to be a 81-year-old in New Delhi Airport
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 10, 2019
- 1 min read
दिल्ली: एयरपोर्ट पर 81 साल के बूढ़े के लिबास में निकला 32 साल का लड़का
📷
हाईलाइट
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर वेशभूषा बदकर व्हील चेयर पर पहुंचा था युवक
युवक की पहचान अहमदाबाद के रहने वाले 32 वर्षीय जयेश के रूप में हुई है
न्यूयॉर्क जाने की सनक इस कदर हावी हुई कि एक लड़के ने अपना हुलिया 81 साल के बूढ़े का बना डाला। यह अलग बात है कि तमाम कोशिशों के बाद भी वो सुरक्षा और जांच एजेंसियों की नजर से बच नहीं सका। उसे गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/a-32-year-old-boy-turned-out-to-be-a-81-year-old-in-new-delhi-airport-84372
Comments