A mysterious fort of India, where the water of the lake has been a secret for 350 years
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 10, 2020
- 1 min read
अजब-गजब: भारत का एक ऐसा रहस्यमयी किला, जहां 350 साल से रहस्य बना हुआ है झील का पानी

दुनिया में कई ऐसे रहस्य हैं, जिनकी गुथ्थी आज तक कोई नहीं सुलझा पाया है। ऐसे रहस्य जो विज्ञान के लिए भी चुनौती बने हुए हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक रहस्यमयी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल यह जगह एक रहस्यमयी किला है। यह किला महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के तटीय गांव मुरुद में स्थित है, जिसे मुरुद जंजीरा किला के नाम से जाना जाता है। समुद्र तल से 90 फीट की ऊंचाई पर बने इस किले की खासियत ये है कि यह बीच समुद्र (अरब सागर) में बना हुआ है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/ajab-gajab/news/a-mysterious-fort-of-india-where-the-water-of-the-lake-has-been-a-secret-for-350-years-170823
Comments