A team of 12 aif workers waiting for help on 12 thousand feet
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 29, 2019
- 1 min read
एएन-32 हादसा: 13 शवों के साथ 12 हजार फीट की ऊंचाई पर फंसी बचावकर्मियों की टीम
📷
हाईलाइट
शव ढूंढने गई थी 12 बचावकर्मियों की टीम
12 जून से पहाड़ियों के बीच फंसी है टीम
विमान ने अरुणाचल प्रदेश के शी योमी जिले के मेचुका के लिए उड़ान भरी थी
अरुणाचल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हुए एएन-32 विमान में सवार 13 लोगों के शव ढूंढने वाली 12 बचावकर्मियों की टीम दुर्घटनास्थल पर ही फंसी हुई है। टीम मौसम सुधरने का इंतजार कर रही है, ताकि हेलीकॉप्टर के जरिए उन्हें लाया जा सके।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/aan-32-accident-a-team-of-12-aif-workers-waiting-for-help-on-12-thousand-feet-71832
Commenti