A tree name Tree of 40 which have 40 different kinds of fruits, new york
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 14, 2020
- 1 min read
अजब-गजब: इस अनोखे पेड़ पर लगते हैं 40 तरह के अलग-अलग फल

दुनिया में कई प्रकार के पेड़-पौधों पाए जाते हैं। हर एक पेड़-पौधे की अपनी एक अलग खासियत होती है। सभी अपने-अपने फल-फूल के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी कोई ऐसा पेड़ देखा हैं जिस पर एक नहीं बल्कि 40 तरह के अलग-अलग फल लगते हों। आज हम आपको ऐसे ही एक पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं। यह अनोखा पेड़ ‘ट्री ऑफ 40’ नाम से जाना जाता है। जिसे अमेरिका में एक विजुअल आर्टस के प्रोफेसर ने तैयार किया हैं। इसकी खासियत यह है कि इसमें बेर, खुबानी, चेरी, सतालू, और नेक्टराइन जैसे कई स्वादिष्ट फल लगते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/ajab-gajab/news/a-tree-name-tree-of-40-which-have-40-different-kinds-of-fruits-new-york-144187
Comments