एक ऐसा पेड़ जीस पर लगते हैं 40 तरह के अलग-अलग फल
📷
दुनिया में कई प्रकार के पेड़-पौधों पाए जाते हैं। हर एक पेड़-पौधे की अपनी एक अलग खासियत होती है। सभी अपने-अपने फल-फूल के लिए जाने जाते हैं। लेकिन क्या आपने कभी कोई ऐसा पेड़ देखा हैं जिस पर एक नहीं बल्कि 40 तरह के अलग-अलग फल लगते हों। आज हम आपको ऐसे ही एक पेड़ के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह अनोखा पेड़ ‘ट्री ऑफ 40’ नाम से जाना जाता है। जिसे अमेरिका में एक विजुअल आर्टस के प्रोफेसर ने तैयार किया हैं। इसकी खासियत यह है कि इसमें बेर, खुबानी, चेरी, सतालू, और नेक्टराइन जैसे कई स्वादिष्ट फल लगते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/a-tree-which-have-40-different-kinds-of-fruits-tree-of-40-new-york-95375
Comments