विवाद: वापस ली गई 'आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी किताब', आंदोलन करेगी कांग्रेस
📷
हाईलाइट
किताब पर बैन लगाने की मांग
शिवाजी महाराज हमारे लिए अतुलनीय है- जावड़ेकर
भाजपा नेता जय भगवान गोयल की किताब 'आज के शिवाजी नरेंद्र मोदी' की काफी आलोचना हो रही है। शिवसेना, कांग्रेस और कई अन्य दल इसे शिवाजी महाराज का अपमान बताकर इसका विरोध कर रहे हैं। अब इस पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बयान दिया है। उन्होंने पार्टी का बचाव करते हुए कहा कि बीजेपी का इससे कोई लेना-देना नहीं है। लेखक ने माफी मांग ली है और अपनी किताब वापस ले ली है। शिवाजी महाराज एक महान शासक और प्रतापी राजा थे। वह सदियों बाद आज भी एक प्रेरणा हैं। हम उनको अतुलनीय मानते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/aaj-ke-shivaji-narendra-modi-book-controversy-prakash-javadekar-congress-protest-sanjay-raut-balasaheb-thorat-103463
Comments