Abu Dhabi fund Mubadala to invest Rs 9,093 crore in Jio, 6th mega deal in 6 weeks for RIL unit
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 5, 2020
- 1 min read
रिलायंस जियो में मुबाडला ने 9,093.60 करोड़ रुपये में 1.85 फीसदी हिस्सा खरीदा

हाईलाइट
मुबाडाला को 9,093.60 करोड़ रुपये में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की
इस धनराशि से समूह को कर्जमुक्त होने में मदद मिलेगी
इक्विटी मूल्य 4.91 लाख करोड़ रुपये और उद्यम मूल्य 5.16 लाख करोड़ रुपये आंका गया है
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को अपनी डिजिटल इकाई Jio Platforms में अबू धाबी स्थित निवेश कंपनी मुबाडाला को 9,093.60 करोड़ रुपये में 1.85 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की। रिलायंस द्वारा बीते कुछ सप्ताह में यह छठा सौदा है, जिसके जरिए अब तक कुल 87,655.35 करोड़ रुपये जुटाए जा चुके हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/abu-dhabi-fund-mubadala-to-invest-rs-9093-crore-in-jio-6th-mega-deal-in-6-weeks-for-ril-unit-134453
Comments