Research:कोरोना से बचना हैं तो घरों की खिड़कियां खोल दें !
कोरोना से बचने के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक आए दिन नई-नई रिसर्च कर रहे है। इसी बीच मेडिकल जर्नल लैंसेट में प्रकाशित एक नई रिसर्च के अनुसार, किसी बंद जगह यानी Indoor के मुकाबले बाहर खुली जगह में यानी Outdoor में वायरस के फैलने की आशंका कम रहती है। इसलिए आप सभी को अपने घरों की खिड़कियां खोलकर रखनी चाहिए ताकि, क्रॉस वेंटिलेशन हो सके।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/health/news/according-to-new-research-cross-ventilation-indoors-is-a-stop-coronavirus-238692
Comentarios