Actor Sunny Deol joins BJP in presence of Nirmala Sitharaman
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 23, 2019
- 1 min read
📷
हाईलाइट
#लोकसभाचुनाव के बीच फिल्म #अभिनेतासनीदेओल #बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सनी देओल #पंजाब की #गुरदासपुरसीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं। सनी देओल ने #रक्षामंत्रीनिर्मलासीतारमण और #पीयूषगोयल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। निर्मला सीतारमण ने सनी देओल की फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा, उनकी छवि राष्ट्रवाद के प्रतीक की रही है।
वहीं #बीजेपी में शामिल होने के बाद सनी देओल ने कहा, 'मेरे पापा अटल जी के साथ जुड़े थे, आज मैं #पीएममोदी से जुड़ने आया हूं। मैं चाहता हूं आगे 5 साल भी वही रहें। हमें और आगे जाना है। जो यूथ हैं उन्हें मोदी जैसे लोगों की जरूरत है। इस परिवार से जुड़कर मैं जो कर सकता हूं वह जरूर करूंगा। हर वक्त काम करके दिखाऊंगा।'
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/actor-sunny-deol-joins-bjp-in-presence-of-piyush-goyal-and-nirmala-sitharaman-65948
Comments