व्रत: अधिकमास की ये अमावस्या है खास, ये काम करने से कार्य होंगे संपन्न
प्रत्येक मास में स्नान दान अमावस्या आती है, लेकिन अधिकमास अमावस्या का महत्व कुछ अलग है। यह अमावस्या 16 अक्टूबर यानी कि आज शुक्रवार को है। इस दिन पुरूषोत्तम मास समाप्त हो जाएगा और फिर अगले दिन आश्विन शुक्ल की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाएगी। बता दें कि अधिकमास 18 सितंबर से शुरू हुआ था। अधिक मास का महीना 3 साल में एक बार आता है। जिसके कारण यह अमावस्या बहुत ही खास है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/adhik-maas-amavasya-know-worship-method-172920
Comments