बायोपिक के बाद अब मोदी पर बनी वेब सीरीज भी बैन
📷
#पीएमनरेंद्रमोदी के जीवन से सबको परिचित करवाने के लिए ही ओमंग कुमार के निर्देशन में उनकी #बायोपिक '#पीएमनरेंद्रमोदी' बनाई गई, लेकिन रिलीज के एक दिन पहले ही चुनाव आयोग द्वारा उसे बैन कर दिया था। इसके साथ ही नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित वेब सीरीज '#ModiJourneyofaCommonMan' बनाई थी। अब इसे भी चुनाव आयोग द्वारा बैन कर दिया गया है।
शनिवार को #चुनावआयोग ने इरोज नाऊ को आदेश दिया कि वह इस वेब सीरीज के सभी एपिसोड्स की स्ट्रीमिंग अपने सभी मीडियम पर बंद करे। चुनाव आयोग का मानना है कि ऐसी फिल्में व सीरीज लोकसभा चुनाव को प्रभावित कर सकती हैं। #पीएममोदी पर बनी #सीरीज के पांच #एपिसोडस्ट्रीम हो चुके हैं। इसे चुनाव के दौरान रिलीज करने पर डायरेक्टर का कहना है कि ये महज संयोग है। हम सीरीज पर 11 महीने से काम कर रहे थे, लेकिन टेक्निकल समस्याओं के चलते सीरीज को स्ट्रीम कराने में टाइम लगा। हमारा चुनावी मौसम में इसे रिलीज करने का कोई इरादा नहीं था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/after-pm-modi-biopic-ec-banned-web-series-which-based-on-modi-65867
Comments