After the verdict on Ayodhya, Rajnath said - now the turn of 'Uniform Civil Code'
- Dainik Bhaskar Hindi
- Nov 10, 2019
- 1 min read
अयोध्या पर फैसले के बाद राजनाथ बोले- अब 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' की बारी
हाईलाइट
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि अब 'यूनिफॉर्म सिविल कोड' समय आ गया है
हर धर्म और हर व्यक्ति पर समान रूप से लागू होता है यूनिफॉर्म सिविल कोड
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला 'लैंडमार्क डिसीजन' है : राजनाथ
सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या पर फैसला देने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को बताया कि अब यूनिफॉर्म सिविल कोड का समय भी गया है। साथ ही उन्होंने अयोध्या विवाद पर कोर्ट के फैसले को लैंडमार्क डिसीजन करार दिया है। दशकों से चल रहे अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अपना फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने जमीन पर मालिकाना हक रामलला को दिया है। वहीं मुस्लिम पक्ष को कहीं और 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन दी जाएगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/after-the-verdict-on-ayodhya-rajnath-said-now-the-turn-of-uniform-civil-code-93359
Comentários