top of page

After winning the match Kohli said, Dhoni give us a massive scare

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 22, 2019
  • 2 min read

मैच जीतने के बाद कोहली ने कहा - धोनी ने हमें डरा दिया था

📷

हाईलाइट

  • IPL के 39वें मैच में बेंगलोर ने चैन्नई को 1 रन से हराया

  • मैच में धोनी ने चेन्नई के लिए 48 गेंदों में 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 84 रनों की अर्धशकीय पारी खेली

 

#इंडियनप्रीमियरलीग (IPL) के 39वें मैच में #रॉयलचैलेंजर्सबेंगलोर (RCB) ने #चैन्नईसुपरकिंग्स (CSK) को 1 रन से हराया। बेंगलोर के खिलाफ भले ही चेन्नई हार झेलनी पड़ी हो, लेकिन #महेंद्रसिंहधोनी की पारी ने सभी का दिल जीत लिया। बेंगलोर के #कप्तानविराटकोहली ने भी माना कि, धोनी की दमदार बल्लेबाजी ने उनके मन में डर पैदा कर दिया था। मैच में चेन्नई को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 26 रन चाहिए थे। आखिरी ओवर उमेश यादव डाल रहे थे। धोनी ने उमेश की पहले गेंद पर चौका, दूसरी-तीसरी पर छक्का, चौथी पर 2 रन, पांचवीं पर छक्का मारकर 24 रन बनाए। चेन्नई को आखिरी गेंद में 2 रन चाहिए थे, लेकिन धोनी से आखिरी गेंद मिस हुई और रन लेते हुए शार्दुल ठाकुर रन आउट हो गए थे। इस तरह चेन्नई 2 रन बनाने में नकामयाब रही और मैच हार गई।

  

मैच के बाद कोहली ने कहा, मैं काफी चीजें महसूस कर रहा हूं। हम 19वें ओवर से पहले तक बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे। इस तरह की पिच पर जहां ओस थी, 160 के लक्ष्य को डिफेंड करके हमारी टीम ने बेहतरीन काम किया। आखिरी गेंद पर जो हुआ उसकी मुझे अपेक्षा नहीं थी। छोटे अंतर से मैच जीतकर अच्छा लगा। हमने छोटे अंतर से कई मुकाबले हारे हैं। धोनी ने वही किया जिसमें वह माहिर हैं, उन्होंने हमें डरा दिया।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंhttps://www.bhaskarhindi.com/news/after-winning-the-match-kohli-said-dhoni-give-us-a-massive-scare-65871


Comments


bottom of page