After yuvraj and harbhajan now Shikhar Dhawan hits back at Shahid Afridi for his controversial comme
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 18, 2020
- 1 min read
क्रिकेट: युवराज, हरभजन और गंभीर के बाद अफरीदी के बयान पर भड़के धवन, बोले- कश्मीर हमारा था, है और रहेगा

हाईलाइट
धवन ने कहा, चाहे 22 करोड़ ले आओ हमारा एक सवा लाख के बराबर है
युवराज ने कहा था, मैं इस तरह के शब्द स्वीकार नहीं कर सकता
हरभजन ने कहा था, किसी को भी मेरे देश के खिलाफ कुछ कहने का हक नहीं है
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को उनके कश्मीर वाले बयान को लेकर आड़े हाथों ले रहे हैं। धवन से पहले युवराज सिंह, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर ने अफरीदी के बयान की आलोचना की थी। धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, इस वक्त जब सारी दुनिया कोरोना से लड़ रही है उस वक्त भी तुमको कश्मीर की पड़ी है। कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा। चाहे 22 करोड़ ले आओ हमारा एक सवा लाख के बराबर है। बाकी गिनती अपने आप कर लेना।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/cricket/news/after-yuvraj-harbhajan-and-gambhir-now-shikhar-dhawan-hits-back-at-shahid-afridi-for-his-controversial-comments-on-kashmir-130150
Comments