#IAF के लिए गेम चेंजर साबित होगी राफेल-सुखोई की जोड़ी: एयर मार्शल भदौरिया
हाईलाइट
#वाइसचीफएयरमार्शलआरकेएसभदौरिया फ्रांस में इंडो-फ्रेंच एयरफोर्स के अभ्यास ‘गरुड़ 6’ में शामिल हुए भदौरिया ने जल्द भारत आने वाले लड़ाकू विमान राफेल में उड़ान भरी उन्होंने कहा, राफेल और सुखोई-30 लड़ाकू विमानों की जोड़ी दुश्मनों के लिए मुसीबत बनेगी
#भारतीयवायुसेना के वाइस चीफ #एयरमार्शलराकेशकुमारसिंहभदौरिया (आरकेएस भदौरिया) ने गुरुवार को फ्रांस में जल्द भारत आने वाले #लड़ाकूविमानराफेल में उड़ान भरी। इस दौरान उन्होंने कहा, फ्रांस के राफेल और रूस के सुखोई-30 लड़ाकू विमानों की जोड़ी जंग के समय दुश्मनों के लिए मुसीबत बनेगी। उन्होंने ये भी कहा कि, टेक्नोलॉजी और हथियार के रूप में राफेल भारतीय वायुसेना के लिए गेमचेंजर साबित होगा।
Comentarios