AirAsia India cuts pilots salary by 40 percent for May and June
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 3, 2020
- 1 min read
AirAsia India ने पायलटों के मई, जून के वेतन में की 40 फीसद कटौती

हाईलाइट
मई और जून माह के वेतन में औसतन 40 फीसद की कटौती की है
अन्य श्रेणियों के कार्यकारियों के वेतन में 7-17 फीसद की कटौती की गई थी
उससे कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए कोई कटौती नहीं की गई थी
एयरएशिया इंडिया ने अपने पायलटों के मई और जून माह के वेतन में औसतन 40 फीसद की कटौती की है। एयरलाइन के एक सूत्र ने यह जानकारी दी। सूत्र के मुताबिक, अन्य श्रेणियों और वरिष्ठ प्रबंधन के वेतन में कटौती अप्रैल के समान ही रहेगी। एयरएशिया इंडिया के वरिष्ठ प्रबंधन ने अप्रैल में वेतन में 20 फीसद की कटौती ली थी। अन्य श्रेणियों के कार्यकारियों के वेतन में 7-17 फीसद की कटौती की गई थी। हालांकि, 50,000 रुपये या उससे कम वेतन पाने वाले कर्मचारियों के लिए कोई कटौती नहीं की गई थी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/airasia-india-cuts-pilots-salary-by-40-percent-for-may-and-june-133945
Comments