Aishwarya daughter-in-law of Lalu Yadav accused Denied Meals, Tortured, Thrown Out, Rabri Devi, Tej
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 30, 2019
- 1 min read
लालू के घर में घमासान, धरने पर बैठे चंद्रिका राय, बहू ऐश्वर्या बोली- नहीं देते खाना
📷
हाईलाइट
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के घर में मचा घमासान
तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने परिवार के सदस्यों पर लगाए प्रताड़ना के आरोप
ऐश्वर्या ने कहा, ससुराल में उनका फोन छीनने की कोशिश की गई, खाना तक नहीं दिया जा रहा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के घर अब परिवार विवाद शुरू हो गया है। सास-बहू और ननद के बीच घमासान जारी है। लालू की बड़ी बहू ऐश्वर्या राय ने पति तेज प्रताप सहित पूरे परिवार पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। ऐश्वर्या का कहना है कि, ससुराल में उसका फोन छीनने की कोशिश की गई, उसे खाना तक नहीं दिया जाता है। इसी बीच चंद्रिका राय भी अपनी बेटी ऐश्वर्या राय के समर्थन में आ गए हैं। वह लालू के घर के बाहर धरने पर बैठे हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/bihar-aishwarya-daughter-in-law-of-lalu-yadav-accused-denied-meals-tortured-thrown-out-rabri-devi-tej-pratap-yadav-87191
Kommentare