OMG: भारत की इस दुर्लभ चायपत्ती की दुनियाभर में है डिमांड, जिसकी कीमत है 75 हजार रुपए किलो
भारत में लगभग हर घर में सुबह-सुबह चाय की भीनी-भीनी खुशबू से ही लोगों नींद खुलती है। चाय की एक-एक घूंट ताजगी भरा एहसास दिलाती है। अगर चाय की बात की जाए और असम का जिक्र ना हो, तो बात ही पुरी नहीं हो सकती है। असम के बगानों में चाय की कई प्रजातियों की खेती होती है। हाल ही में असम में दुर्लभ प्रजाति वाली चायपत्ती ने खास रिकॉर्ड बनाया है। इस चायपत्ती को नीलामी केंद्र पर 75 हजार रुपए प्रति किलो की कीमत पर बेचा गया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/ajab-gajab/news/ajab-gajab-most-expensive-tea-of-india-manohari-gold-tea-sold-at-75-thousand-rupees-per-kg-180690
Comments