अक्षय लक्ष्मी 2020: इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा की जाती है, जानिए क्या है महत्व
कार्तिक मास में कई सारे व्रत और त्यौहार आते हैं। इसी माह में ही देव निद्रा से जागते हैं। वहीं दीपावली और छठ पूजा के बाद शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि का अत्यधिक महत्व है। इस दिन को 'आंवला नवमी' या 'अक्षय नवमी' के नाम से जाना जाता है। इस वर्ष अक्षय नवमी 23 नवंबर सोमवार को है। माना जाता है कि कई देवताओं का निवास आंवले के पेड़ पर होता है। ऐसे में भक्त इनकी पूजा करते हैं। अगर पश्चिम बंगाल की बात करें तो इस दिन को जगधात्री पूजा के रूप में मनाया जाता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/akshay-lakshmi-2020-amla-tree-is-worshiped-on-this-day-know-importance-187359
Comments