top of page

All Congress spokesman will not go to debate show on television

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 30, 2019
  • 1 min read

#टीवीडिबेटशो कांग्रेस ने बनाई दूरी, सुरजेवाला बोले - नहीं भेजेंगे #प्रवक्ता

All Congress spokesman will not go to debate show on television

हाईलाइट

  • टेलीविजन डिबेट शो में नजर नहीं आएंगे #कांग्रेसप्रवक्ता #समाजवादीपार्टी के बाद कांग्रेस ने किया प्रवक्ताओं को डिबेट शो में नहीं भेजने का फैसला सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा, एक महीने तक नहीं भजेंगे प्रवक्ता

#संसदभवन में #प्रधानमंत्रीनरेन्द्रमोदी द्वारा नवनिर्वाचित सांसदो को मीडिया से दूर रहने की सलाह देने के बाद अब कांग्रेस ने भी इसी दिशा में कदम उठाया है। कांग्रेस ने भी कुछ समय के लिए अपने प्रवक्ताओं को टीवी डिबेट में नहीं भेजने का फैसला किया है। कांग्रेस के #मीडियाप्रभारीरणदीपसुरजेवाला ने आज (गुरुवार) को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीट में लिखा है, ''कांग्रेस ने एक महीने के लिए टेलीविजन बहस पर प्रवक्ताओं को नहीं भेजने का फैसला किया है। सभी मीडिया चैनलों/संपादकों से अनुरोध है कि वे अपने शो में कांग्रेस के प्रतिनिधियों को न रखें.'' उन्होंने प्रवक्ता को टीवी डिबेट में नहीं भेजने के कारणों का जिक्र नहीं किया है।

Comments


bottom of page