भारत में बढ़े टाइगर, जानिए कैसे और कितने लोगों ने की बाघों की गणना
📷
हाईलाइट
अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस पर बाघों की संख्या पर रिपोर्ट जारी की गई
बाघों की जनगणना के लिए देश में करीब 3.81 लाख वर्ग किमी जंगलों में सर्वे किया गया
भारत में बाघों की आबादी पिछले 12 साल में बढ़कर दोगुनी हो गई है। देश में बाघों की संख्या 2967 पर पहुंच गई है। मध्यप्रदेश ने भी 526 बाघों के फिर से टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल कर लिया है। मध्य प्रदेश के तीन टाइगर रिजर्व भी देश में सबसे बेहतर पाए गए हैं। 29 जुलाई को वर्ल्ड टाइगर डे पर जारी की गई बाघों की जनगणना-2018 रिपोर्ट में ये तथ्य सामने आए हैं, लेकिन इन आंकड़ों को इकट्ठा करने के लिए कब से काम किया जा रहा है, कितने लोगों ने इसमें मेहनत की ये शायद आपको नहीं पता होगा। आइए जानते हैं, इस बार बाघों की गणना कैसे और कितने लोगों ने मिलकर की। जानते हैं जनगणना की प्रक्रिया में शामिल लोगों की संख्या और इस्तेमाल किए गए तकनीकों के बारे में.
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/all-india-tiger-estimation-2018-know-who-involved-in-conservation-of-tiger-estimation-process-77525
Comentarios