Amazon Coronavirus से पीड़ित कर्मचारियों को छुट्टी के साथ देगा पैसे
हाईलाइट
अमेजन ने 2.5 करोड़ डॉलर के एक अमेजन राहत कोष का गठन किया है
अमेजन के सभी कर्मचारियों को दो सप्ताह का पेड सीक लीव दिया जाएगा
अमेजन के साझेदार और अस्थाई कर्मचारी राहत कोष से मदद के लिए आवेदन कर सकते हैं
अमेजन ने कहा है कि उसके किसी कर्मचारी के कोरोना वायरस या कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने पर उसके पेड सीक लीव को बढ़ा दिया गया है। ऑनलाइन कंपनी ने बताया कि उसने 2.5 करोड़ डॉलर के एक अमेजन राहत कोष का गठन किया है, जिससे इस महामारी से प्रभावित होने वाले असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों की मदद की जाएगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/business/news/amazon-is-giving-paid-sick-leave-to-all-employees-diagnosed-with-coronavirus-114342
Comments