America and Europe have the need of India's salt, Know reason
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 4, 2019
- 1 min read
अमेरिका और यूरोप को पड़ी भारत के नमक की जरुरत, जानें वजह
📷
हाईलाइट
अमेरिका में 90 प्रतिशत नमक का आयात भारत से हो रहा है
चीन को होने वाले नमक निर्यात में भी लगभग दोगुने की वृद्धि
बर्फबारी के बाद सड़कों से बर्फ हटाने के लिए नमक मांग बढ़ी
यूरोप और अमेरिका में भारत के नमक की डिमांड में काफी बढ़ोतरी देखी जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 90 प्रतिशत नमक का आयात भारत से हो रहा है। इसका एक बढ़ा कारण यूरोप और अमेरिका में लंबे समय से चल रही बर्फबारी है। यहां होने वाली भारी बर्फबारी के चलते सड़कों से बर्फ हटाने के लिए नमक की आवश्यकता बढ़ गई है। दरअसल, बर्फबारी के दौरान सड़कों पर भारी मात्रा में बर्फ जमा हो जाती है, ऐसे में बर्फबारी के चलते सड़कें फिसलन भरी हो जाती हैं। इस दौरान यातायात बाधित ना हो और दुर्घटनाएं ना हों, इसके लिए जल्द से जल्द बर्फ को पिघलाना जरूरी होता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/america-and-europe-have-the-need-of-indias-salt-know-reason-66965
Comments