America won the FIFA Women's World Cup title for second time
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 8, 2019
- 1 min read
अमेरिका ने लगातार दूसरी बार जीता विमेंस वर्ल्ड कप का खिताब
हाईलाइट
#अमेरिका ने विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में नीदरलैंड्स को 2-0 से हराया
अमेरिका ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप जीता
चौथी बार #अमेरिकावर्ल्डकपचैंपियन बनी
अमेरिका ने रविवार को मौजूदा यूरोपीयन चैंपियन नीदरलैंड्स को 2-0 से मात देकर लगातार दूसरी बार #फीफाविमेंसवर्ल्डकप2019 का खिताब जीता। चौथी बार अमेरिका वर्ल्ड कप चैंपियन बनी है। इससे पहले, अमेरिका ने 1991, 1999 और 2015 में वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। फाइनल मुकाबले में अमेरिका के लिए स्टार खिलाड़ी मेगन रेपिनो और रोज लावेले ने गोल दागे।
Comments