आज से खत्म हो रही अमेरिकी छूट, भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पड़ेगा असर
📷
हाईलाइट
पेट्रोल डीजल की कीमतों में हो सकती है बढ़ोतरी
भाड़े की दर पर बढ़ने से आम नागरिक पर पड़ेगा असर
अभी भारत करीब 12% कच्चा तेल ईरान से आयात करता है
#ईरान पर #पाबंदी के बाद #कच्चेतेल को लेकर भारत की परेशानी 2 मई यानी आज से बढ़ सकती है। आपको बता दें कि बीते दिनों #अमेरिका ने #ईरान से कच्चा तेल खरीदने वाले देशों पर #प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि अमेरिका ने ईरान से कच्चा तेल खरीदने की भारत सहित जापान, दक्षिण कोरिया, ताइवान, तुर्की, इटली और यूनान को 6 महीने की छूट दी थी, जो 02 मई को खत्म हो रही है। छूट खत्म होते ही भारत को नई शर्तों पर दूसरे देशों से तेल मंगाना होगा। ऐसे में तेल संकट होने पर इसका असर भारत में #पेट्रोलडीजल की कीमतों पर पड़ सकता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/american-discounts-ending-today-petrol-diesel-prices-can-rise-66780
Comments