Amit Shah has given a clean sweep on Godse statement of Sadhvi
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 17, 2019
- 1 min read
प्रज्ञा समेत 3 नेताओं के बयान पर शाह की सफाई, 'उनके निजी बयान, बीजेपी का संबंध नहीं'
📷
हाईलाइट
साध्वी प्रज्ञा सिंह के बयान को अमित शाह ने बताया निजी बयान
साध्वी के बयान से भाजपा को कोई संबंध नहीं-अमित शाह
साध्वी प्रज्ञा सिंह ने नाथूराम गोडसे को कहा था देशभक्त
भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह का नाथूराम गोडसे को देशभक्त करार देना बीजेपी के गले की फांस बन गया है। यही वजह है कि जैसे ही प्रज्ञा ने विवादित बयान दिया, बीजेपी ने तुरंत उससे किनारा कर लिया और सार्वजनिक माफी मांगने के आदेश दिए। हालांकि उसके बाद भी अनंत हेगड़े और अन्य नेताओं ने गोडसे के पक्ष में बयान दिए, जिसके बाद राजनीतिक नुकसान की आशंका के बीच पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को खुद सफाई देनी पड़ी है। अमित शाह ने इन बयानों को प्रज्ञा और हेगड़े के निजी विचार बताया है। साथ ही एक्शन लेने की बात कही है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/amit-shah-has-given-a-clean-sweep-on-the-godse-statement-of-sadhvi-pragya-68126
Comments