Amit Shah said Time to write correct history, Jammu Kashmir, article 370, Kashmiri
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 29, 2019
- 1 min read
370 हटाने का फैसला ऐतिहासिक, अब वक्त सच्चा इतिहास लिखने का: अमित शाह
📷
हाईलाइट
अमित शाह ने रविवार को कहा, पांच से सात वर्ष के अंदर जम्मू-कश्मीर देश का सबसे विकसित राज्य बनेगा 370 के कारण कश्मीर में आतंकवाद का दौर चालू हुआ था, जिसमें अब तक 41,800 लोग मारे गए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को आतंकवाद का जिक्र करते हुए कहा कि, कश्मीर की जनता पर गोली नहीं चलेगी लेकिन अगर कोई आतंकी आता है तो उस पर गोली जरूर चलेगी। फिर वह कश्मीर में हो या देश के किसी अन्य हिस्से में। इतना ही नहीं शाह ने कहा, कश्मीर का इतिहास तोड़-मरोड़कर देश के सामने रखा गया, क्योंकि जिनकी गलतियां थीं उनके हिस्से में इतिहास लिखने की जिम्मेदारी आई। उन्होंने अपनी गलतियों को सील्ड करके जनता के सामने रखा। अब समय आ गया है इतिहास सच्चा लिखा जाए और सच्ची जानकारी जनता के सामने रखी जाए।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/amit-shah-said-time-to-write-correct-history-jammu-kashmir-article-370-kashmiri-87095
Comments