top of page
Writer's pictureDainik Bhaskar Hindi

Amrita Pritam's 100th Birth Anniversary Know About Her Personal Life

अमृता प्रीतम: साहित्य जगत की ऐसी लेखिका, जिनकी कविताओं के साथ प्रेम कहानी भी है अमर

📷

हाईलाइट

  • अमृता प्रीतम की कविताओं की तहर उनकी प्रेम कहानी भी है मशहूर

  • कई पुरस्कारों से किया गया था अमृता को सम्मानित

साहित्य जगत की प्रसिद्ध कवयित्री, निबंधकर, उपन्यासकार अमृता प्रीतम किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक तरफ जहां 16 साल की कच्ची उम्र में लड़कियां खुद को संवारने में लगी होती हैं। वहीं कवयित्री अमृता प्रीतम ऐसी लेखक थी, जो कागजों पर कलम के माध्यम से अपनी कविताएं संवारती थीं। 16 साल की उम्र में ही उनका पहला संस्करण आया। 31 अगस्त 1919 में को गुजरांवाला, पंजाब (अब पाकिस्तान) में  जन्मीं अमृता ने महज 11 साल की उम्र से ही कविता लिखना शुरु कर दिया था। वह पंजाबी की सर्वश्रेष्ठ कवियों में से एक थीं। यह भी कह सकते हैं कि वह पंजाबी की पहली महिला कवयित्री थी, जिन्होंने साहित्य के क्षेत्र में आसमान की बुलंदियों पर अपना घर बनाया। साहित्य जगत में उनके अतुलनीय योगदान के चलते आज गूगल ने भी उनकी 100 वीं जयंती पर डूडल बनाकर उनके लिए सम्मान व्यक्त किया है।




आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें –  https://www.bhaskarhindi.com/news/amrita-pritams-100th-birth-anniversary-know-about-her-personal-life-83203


7 views0 comments

Comments


bottom of page