An 80-year-old woman has been feeding idlis to people for one rupee for 30 years
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 17, 2019
- 1 min read
तमिलनाडु: 80 साल की ये बुजुर्ग महिला 30 साल से लोगों को फ्री में खिला रही इडली सांभर
📷
निस्वार्थ भाव से सेवा करना कभी खाली नहीं जाता है। तमिलनाडु के कोयंबटूर में जिसकी मिशाल देखी जा सकती है। यहां महज एक रुपए में लोगों को इडली सांभर खिलाने वाली 80 साल की अम्मा कमलाथल इन दिनों काफी चर्चा हैं। मशहूर और चर्चित बिजनेसमेन महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने अम्मा कमलाथल को एक झोपड़ी में इडली बनाते देखा तो उसका एक वीडियो शेयर किया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/an-80-year-old-woman-has-been-feeding-idlis-to-people-for-one-rupee-for-30-years-85245
Comments