Anish Bhanwala wins gold in ISSF Junior Shooting World Cup 2019
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 18, 2019
- 1 min read
#अनीश ने ISSF जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड पर साधा निशाना
हाईलाइट
अनीश ने 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल इवेंट में जीता गोल्ड भारत टूर्नामेंट में 8 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप पर
भारत के #स्टारशूटरअनीशभानवाला ने बुधवार को #ISSFजूनियरशूटिंगवर्ल्डकप में गोल्ड मेडल जीता। अनीश ने यह गोल्ड 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल इवेंट में जीता है। 16 साल के अनीश ने क्वालीफिकेशन राउंड में 584 का स्कोर करने के बाद फाइनल में 29 का स्कोर किया और गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। भारत टूर्नामेंट में अब तक 8 गोल्ड, 7 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल के साथ टॉप पर बना हुआ है।
ความคิดเห็น