अपरा एकादशी 2021: इस पूजा से होगा सभी पापों का नाश, जानें विधि और शुभ मुहूर्त
हिन्दू धर्म में एकादशी का बड़ा महत्व माना गया है, इस दिन व्रत रखा जाता है और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। एकादशी को अलग- अलग नामों से जाना जाता है। वहीं ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को आने वाली इस तिथि को अपरा एकादशी या अचला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस वर्ष यह एकादशी दो दिन मनाई जा रही है। कई जगह आज यानी 5 और कई जगहों पर 6 जून को रहेगी। हालांकि, विद्वानों का कहना है कि अपरा एकादशी का व्रत-पूजन 6 जून को ही करना चाहिए।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/apara-ekadashi-2021-this-worship-will-destroy-all-sins-know-method-muhurt-255778
Comments