Apara Ekadashi: learn the importance of fast and worship method
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 21, 2019
- 1 min read
अपरा एकादशी व्रत से नष्ट होंगे ये पाप, जानें पूजा विधि और कथा
📷
ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अपरा या अचला एकादशी कहते हैं। इस बार ये एकादशी 30 मई गुरुवार को है। इस एकादशी व्रत को पुण्य फल देने वाला बताया गया है। इसके प्रभाव से मनुष्य के कीर्ति, पुण्य और धन में वृद्धि होती है। इस व्रत के पुण्य से ब्रह्म हत्या, असत्य भाषण, झूठा वेद पढ़ने से लगा हुआ पाप आदि नष्ट हो जाता है। इससे भूत योनी से भी मुक्ति मिल जाती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/apara-ekadashi-learn-the-importance-of-fast-and-worship-method-68457
Comments