Application negated to bar Sadhvi Pragya from contesting election
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 24, 2019
- 1 min read
#NIA कोर्ट से साध्वी प्रज्ञा को मिली राहत, चुनाव लड़ने से रोकने की याचिका खारिज
📷
हाईलाइट
भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मिली बड़ी राहत।
मुंबई की NIA कोर्ट ने चुनाव लड़ने से रोकने की याचिका खारिज की।
#मध्यप्रदेश की #राजधानीभोपाल से #बीजेपी की #लोकसभाप्रत्याशी #साध्वीप्रज्ञासिंहठाकुर को NIA कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मुंबई में #NIA की विशेष अदालत ने बुधवार को #साध्वीप्रज्ञा को चुनाव लड़ने से रोकने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने अपने फैसले में साफ कर दिया है कि, मौजूदा #लोकसभाचुनावों में किसी के भी चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की कानूनी ताकत कोर्ट के पास नहीं है। कौन चुनाव लड़ेगा, कौन नहीं, ये तय करने का अधिकार #निर्वाचनआयोग को है। ऐसे में कोर्ट मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा के चुनाव लड़ने पर रोक नहीं लगा सकती है, इसलिए ये याचिका खारिज की जाती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/special-nia-court-negated-application-to-bar-pragya-singh-thakur-from-contesting-elections-66073
Comments