April Fools Day: भूलकर भी अप्रैल फूल के चक्कर में मत करना ये काम, वरना होगी सख्त कार्रवाई
हाईलाइट
अफवाह फैलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई
पुलिस की चेतानी अफवाह फैलाने से बचें
पूरी दुनिया इस समय नोवल कोरोनावायरस से लड़ रही है। हर कोई जल्द इसके खत्म होने की प्रार्थना कर रहा है। ऐसे में आज (बुधवार) अप्रैल फूल दिवस (April Fool Day) मनाया जा रहा है। कोविड-19 (COVID-19) के डर के दौर में कोई मजाक या झूठ किसी पर भी भारी पड़ सकता है। इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि अप्रैल फूल के दिन कोरोनावायरस के नाम पर कोई भी अफवाह, झूठा संदेश न फैलाए ताकि लोग परेशान न हो।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/april-fool-day-noval-coronavirus-government-instruction-no-spread-rumours-strict-legal-action-118613
Comments