Apurvi Chandela wins year's second women's 10m Air Rifle gold
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 27, 2019
- 1 min read
ISSF Shooting World Cup: अपूर्वी ने जीता साल का दूसरा गोल्ड मेडल
📷
हाईलाइट
अपूर्वी ने 10m एयर राइफल कैटेगरी में गोल्ड जीता
अपूर्वी ने फाइनल में 251.0 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया
भारत की स्टार शूटर अपूर्वी चंदेला ने रविवार को ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता। वर्ल्ड नंबर-1 अपूर्वी ने 10m एयर राइफल कैटेगरी में यह गोल्ड जीता। पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में 10m एयर राइफल कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली अपूर्वी ने फाइनल में 251.0 के स्कोर के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया है। इस साल अपूर्वी का वर्ल्ड चैंपियनशिप में दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले अपूर्वी ने फरवरी में नई दिल्ली में ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में 10m एयर राइफल कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/issf-shooting-world-cup-2019-apurvi-chandela-wins-years-second-womens-10m-air-rifle-gold-68949
Comments