घटिया गोला-बारूद ने बढ़ाई सेना की चिंता, रक्षा मंत्रालय को लिखी 15 पेज की चिट्ठी
हाईलाइट
भारतीय सेना ने गोल-बारूद की गुणवत्ता पर जाहिर की
चिंता रक्षा मंत्रालय को लेकर भारतीय सेना के उच्चधिकारियों ने लिखा पत्र
15 पेज के पत्र में बताई बहुत सारी समस्याएं
इंडियन आर्मी ने डिफेन्स मिनिस्ट्री को एक लेटर लिखा है। जिसमें घटिया गोला-बारूद और युद्ध उपकरणों से सैन्य क्षेत्र में लगातर बढ़ रही दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर की है। लेटर लिखा गया है कि घटिया क्वालिटी के गोला-बारूद के कारण होने वाली दुर्घटनाओं में सैनिकों की जान जा रही है, सैनिक घायल हो रहे हैं और साथ ही रक्षा उपकरणों को भी नुकसान पहुंच रहा है। यह गोला-बारूद सरकार के स्वामित्व वाले ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड द्वारा टैंक, तोपों, एयर डिफेंस गन और अन्य युद्ध उपकरणों के लिए सप्लाई किया जाता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/the-indian-army-has-written-a-letter-to-the-defense-ministry-for-poor-quality-of-ammunition-67812
Comments