Article 370: Amit Shah said Terrorism will finish, Kashmir will move on path of development
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 11, 2019
- 1 min read
आर्टिकल 370 पर बोले शाह- खत्म होगा आतंकवाद, विकास के रास्ते बढ़ेगा कश्मीर
📷
हाईलाइट
अमित शाह ने कहा, अनुच्छेद 370 को जम्मू-कश्मीर से बहुत पहले हट जाना चाहिए था
जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पहली प्रतिक्रिया दी है। अमित शाह ने कहा आर्टिकल 370 को जम्मू-कश्मीर से बहुत पहले ही हट जाना चाहिए था क्योंकि इससे वहां कोई फायदा नहीं हुआ। अब 370 के हटने से कश्मीर से आतंकवाद खत्म हो जाएगा और घाटी विकास की राह पर चलेगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/article-370-amit-shah-said-terrorism-will-finish-kashmir-will-move-on-path-of-development-81385
Comments